Project Title-
Community based mass screening programme for Ovarian Cancer and Relationship of risk factors of Vitamin D and Awareness on Cervical cancer amongst the population belongs to Rural / Underprivileged society of Delhi NCR. During August- September, 2023 at Sarfarabad Village, Noida.
Objective-
The aim and objective of this initiative to bridge the healthcare gap in underprivileged communities, emphasizing Ovarian and Cervical Cancer awareness, early detection, and the role of Vitamin D in maintaining optimal health. The initiative carried out with the following objectives:-
1.Raise awareness about Ovarian and Cervical Cancer and its preventive measures.
2.Educate the community about the significance of Vitamin D and its risk factors.
3.Provide comprehensive healthcare services to the marginalized population of Village / Area.
More then 5000+ females (Nearly 850+Families) of between the age group of 25 years to 65 years were imparted information / awareness on Menstrual Hygiene, Iron Deficiency Anaemia and on Cancers in Female.
किसी देश या समाज की प्रगति के बारे में सही जानना है तो उस समाज की महिलाओं के बारे में जानना आवश्यक है। महिलाएं परिवार व समाज की ताकत है। महिलाएं परिवार बनाती हैं परिवार से घर बनता है और फिर समाज बनता है। अर्थात उसका योगदान हर जगह है। परंतु हमारे देश में कुछ इलाकों में महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसका कारण उनकी अशिक्षा, गरीबी, लिंग भेद व सही जागरूकता का अभाव है। कुछ जगह कम उम्र में लड़कियों की शादी कर देना, जल्दी बच्चे पैदा होना, परिवार की जिम्मेदारी की वजह से वह चाह कर भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पातीं।
ग्रामीण इलाकों में ही नहीं शहरों में भी काफी जगह महिलाएं गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं और वे सबके सामने अपनी बीमारियां बताने में झिझक महसूस करती हैं या परिवार में उपेक्षा का शिकार होती हैं। सरकार द्वारा जागरूकता फैलाने की कई योजनाओं के बावजूद महिलाएं अपने प्रति लापरवाह होती हैं। क्योंकि उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी होती है। वह बेटी, बहन, पत्नी और मां बनकर औरों के स्वास्थ्य का ध्यान तो रखती हैं। परंतु वे अपने लिए समय नहीं निकाल पातीं। इसी संबंध में सवेरा फाउंडेशन जैसी संस्था ने आगे बढ़कर पिछड़े इलाकों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने और महिलाओं को स्वस्थ करने का प्रयास किया है। क्योंकि एक स्वस्थ सशक्त महिला ही सशक्त देश बना सकती है। एक महिला के स्वस्थ होने से उसके परिवार उसके समाज उसके देश का भविष्य उज्जवल होता है।
#Gallery