मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड के सहयोग से कैंसर जागरूकता और जांच शिविर का आयोजन-MECL

सवेरा फाउंडेशन द्वारा मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड के सहयोग से कैंसर जागरूकता और जांच शिविर का गाँव सरफारबाद, सेक्टर- 73, नोएडा मे आयोजन

किसी देश या समाज की प्रगति के बारे में सही जानना है तो उस समाज की महिलाओं के बारे में जानना आवश्यक है। महिलाएं परिवार व समाज की ताकत है, महिलाएं परिवार बनाती हैं परिवार से घर बनता है और फिर समाज बनता है अर्थात उसका योगदान हर जगह है परंतु हमारे देश में कुछ इलाकों में महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसका कारण उनकी अशिक्षा, गरीबी, लिंग भेद व सही जागरूकता का अभाव है। कुछ जगह कम उम्र में लड़कियों की शादी कर देना, जल्दी बच्चे पैदा होना, परिवार की जिम्मेदारी की वजह से वह चाह कर भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पातीं। ग्रामीण इलाकों में ही नहीं शहरों में भी काफी जगह महिलाएं गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं और वे सबके सामने अपनी बीमारियां बताने में झिझक महसूस करती हैं या परिवार में उपेक्षा का कारण होती हैं। सरकार द्वारा जागरूकता फैलाने की कई योजनाओं के बावजूद महिलाएं अपने प्रति लापरवाह होती हैं क्योंकि उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी होती है वह बेटी बहन पत्नी मां बनकर औरों के स्वास्थ्य का ध्यान तो रखती हैं परंतु वे अपने लिए समय नहीं निकाल पातीं इसी संबंध में सवेरा फाउंडेशन जैसी संस्था ने आगे बढ़कर पिछड़े इलाकों में घर घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने और महिलाओं को स्वस्थ करने का प्रयास किया है क्योंकि एक स्वस्थ सशक्त महिला ही सशक्त देश बना सकती है। एक महिला के स्वस्थ होने से उसके परिवार उसके समाज उसके देश का भविष्य उज्जवल होता है।
सवेरा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं में अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर के लिए जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (MECL) के सहयोग से 19 मार्च 2023 को गांव सरफराबाद नोएडा में आयोजित किया गया। इसके लिए सवेरा फाउंडेशन द्वारा घर घर सर्वे और जागरूकता के पश्चात 300 महिलाओ की CA 125 और विटामिन डी की मुफ्त जांच AIIMS और अन्य प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के डॉक्टर की सुपरविजन में की गई। इस अवसर महिलाओ को कैंसर के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के लिए भी सलाह प्रदान की गई और सवेरा फाउंडेशन की तरफ से सभी लाभार्थी महिलाओं को तीन माह के लिए निशुल्क सैनेट्री पैड भी वितरित किए गए। बताते चले सभी लाभार्थी बीपीएल श्रेणी के थे। इस शिविर के लिए सवेरा फाउंडेशन के डॉक्टर और स्वंयसेवी पिछले बारह दिनों से घर घर जाकर महिलाओं को ओवेरियन केंसर के प्रति जागरूक करने के साथ उनको जांच कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे।
जांच शिविर मे मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री योगेश शर्मा ने सवेरा फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में MECL और SFT के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से गरीब और वंचित समाज की महिलाओं के लिए और अधिक जांच एवं जागरूकता शिविरों के आयोजित करने पर बल दिया। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ गौरव गुप्ता एवं कैंसर विशेषज्ञ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सरिता कुमारी ने महिला लाभार्थियों को इस गंभीर बीमारी के लक्षण बचाव व निदान से अवगत कराया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वाधवा ने महिला लाभार्थियों के परीक्षण के अतिरिक्त स्वस्थ रहने और खान पान के बारे में जानकारी प्रदान की। सवेरा फाउंडेशन की सचिव तृप्ति सक्सेना ने MECL के सीएमडी श्री घनश्याम शर्मा और MECL का इस शिविर को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में MECL के साथ इस तरह के और जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
संसद के अधिकारी जितेंद्र मोहन भारद्वाज प्रसिद्ध चार्टेड अकाउंटेंट श्री ओरिन एवं श्री अंशुल के अतिरिक्त प्रसिद्ध समाज सेवी योगेंद्र यादव और बड़ी संख्या में लाभार्थी और क्षेत्रवासियों ने इस शिविर में भाग लिया। सभी ने मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड एवं सवेरा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

#Gallery

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *